

टनकपुर। टनकपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पूर्ण आनंद जोशी के नाम से जाना जाएगा इसके लिए शासन से आदेश भी जारी हो गए हैं।
मालूम हो कि पिछले लंबे समय से टनकपुर आईटीआई का नाम स्वतंत्रता सेनानी पूर्ण आनंद जोशी के नाम पर किए जाने की कवायद चल रही थी परंतु किन्ही कारणों से इसमे देरी हो रही थी,परन्तु अब शासनादेश जारी होने के बाद अब टनकपुर आईटीआई के नाम परिवर्तन का रास्ता साफ हो गया है और अब टनकपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पं० पूर्णानन्द जोशी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हो जाएगा।
संस्थान के नाम परिवर्तन होने पर स्वतंत्रता सेना स्व० पूर्णानन्द जोशी के पुत्रों ने शासन व सरकार का आभार व्यक्त किया है,वहीं आईटीआई के समस्त स्टाफ ने इस फैसले को लेकर खुशी जाहिर की है।






