
टनकपुर। टनकपुर मे 19 मार्च से शुरू हो रहे मेले की प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।इसी बीच मेले कि दौरान होने वाली अव्यवस्थाओं से बचने के लिए ग्रामीण भी विभिन्न मांग कर रहे हैं। टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्र थ्वालखेड़ा के ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक टनकपुर को ज्ञापन देते हुए मेले के दौरान टैक्सियों के गांव में आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों का कहना है कि मेले के दौरान अनियंत्रित तरीके से टैक्सी वाहनों का संचालन होने से क्षेत्र में दुर्घटनाओं की सम्भवना बनी रहती है।
ज्ञापन में ग्राम प्रधान दीपा बोहरा, सुंदर बोहरा,उप प्रधान लक्ष्मी थ्वाल, जगदीश थ्वाल व अन्य ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए।



