

टनकपुर। आगामी होली पर्व के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी टनकपुर की अध्यक्षता में कोतवाली टनकपुर में शांति सुरक्षा समिति के सदस्यों वार्ड मेंबरों, ग्राम प्रधानों व क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों की गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में उप जिला अधिकारी टनकपुर हिमांशु कफल्टिया, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा ,चौकी प्रभारी मनिहार गोठ उप निरीक्षक जितेंद्र बिष्ट, उप निरीक्षक पिंकी धामी भी उपस्थित रहे।
गोष्ठी में मौजूद लोगों को आगामी त्यौहार होली की बधाई देते हुए अवगत कराया गया की होली धार्मिक भावना का त्यौहार है इसमें कोई भी नशे का सेवन कर त्यौहार को खराब ना करें, जबरदस्ती रंग ना लगाएं, मर्यादा में रहकर आनंद पूर्वक त्यौहार को मनाएं शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।
इसके अतिरिक्त गोष्ठी में मौजूद लोगों को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, महिला अपराध आदि के संबंध में जानकारी देते हुए रोकथाम के उपाय बताए गए।






