
टनकपुर। टनकपुर के ग्रामीणों ने गीता पुष्कर धामी से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। टनकपुर में ग्रामीणों ने गीता पुष्कर धामी को क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ ज्ञापन देते हुए कहा कि शारदा अपस्ट्रीम में दो वर्षों से खनन न होने से नदी के बीच मे टापू बन गया है,जिसके कारण नदी का रुख उचौलीगोठ,थ्वालखेड़ा,नायकगोठ आदि गांवों की ओर हो गया है,जिस कारण गांवों को खतरा पैदा हो गया है और गांव को खतरे से बचाने के लिए अपस्ट्रीम में खनन किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
उचौलीगोठ की ग्राम प्रधान पूजा महर ने कहा कि नदी का रुख लगातार गांव की ओर बढ़ने से ग्रामीणों की जमीन नदी में शामिल होती जा रही है और जिससे बचाने के लिए शीघ्रातिशीघ्र सुरक्षा दीवार बनाये जाने की मांग की।
मालूम हो कि गीता पुष्कर धामी टनकपुर में एक निजी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आई थी,जहां लोगो ने उनके समक्ष अपनी समस्याएं रखीं।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी,प्रतिभा अग्रवाल,संजय अग्रवाल,हरीश भट्ट,अमजद हुसैन,नीरज सिंह विशाल अग्रवाल व अन्य लोग मौजूद रहे।



