
बनबसा। स्वर्गीय कैप्टन भूपाल सिंह थापा की स्मृति में कराए जा रहे द्वितीय ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में नगर पंचायत बनबसा ने फागपुर को हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर पंचायत की टीम ने 15 ओवर में 95 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी फागपुर की टीम मात्र 59 रन पर ही आल आउट हो गई।
दिन का दूसरा मैच कोरोना वारियर्स और भजनपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोरोना वारियर्स की टीम 15 ओवर में 91 रन ही बना सकी जिसे भजनपुर ने मात्र 9 ओवर में 4विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।
मैच में निर्णायक की भूमिका नरेश मुरारी और राम सिंह रावत ने की।
इस मौके पर जंग बहादुर थापा,दीपक सक्सेना,जगदीश चन्द,योगेश पांडेय व अन्य लोग मौजूद रहे



