
भारत के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें वो एक महिला के बालों को काटते हुए दिख रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इस वीडियो में जावेद हबीब का बाल काटते हुए जो व्यवहार है वो कुछ अजीब सा दिख रहा है।
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जावेद हबीब बाल काटते हुए पानी का इस्तेमाल न कर अपने थूक का इस्तेमाल करते हैं। वो यहां ही नहीं रुकते और कहते हैं कि इस थूक में जान है। इसके बाद सोशल मीडिया पर जावेद हबीब की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद महिला का रिएक्शन भी सामने आया है।
जावेद हबीब का ये वीडियो मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है।



