जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सुरक्षा देने वाली समिति ने पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की सुरक्षा में कटौती करने का फैसला किया है,जिसके बाद तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा में तैनात स्पेशल सर्विस ग्रुप जवानों की संख्या में कटौती होगी। राज्य में वीआईपी की सुरक्षा देखने वाली समिति की दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बैठक हुई थी जिसमें इनकी सुरक्षा में कटौती करने का फैसला हुआ। पहले इन वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा डीआईजी, एसएसपी रैंक का अधिकारी देखता था लेकिन अब इनकी सुरक्षा डीएसपी रैंक का अधिकारी देखेगा।
प्रशासन के इस निर्णय को राज्य में वीवीआईपी कल्चर खत्म करने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है। अब इनके काफिले में चले वाली गाड़ियां भी कम हो जाएंगी। सरकार ने पहले इन लोगों मिलने वाली गैर-जरूरी सुविधाओं को खत्म किया और अब गैर-जरूरी सुरक्षा हटा दी गई है।