
टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपकर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने की मांग की है। प्राचार्य के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को सौंपे गए ज्ञापन में विद्यार्थियों ने कहा कि लंबे समय से कोरोना महामारी के कारण पठन-पाठन कार्य प्रभावित रहा। कोरोना के कारण लंबे समय तक महाविद्यालयों में कक्षाएं संचालित नहीं की जा सकी तथा विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं चलाई जाने की व्यवस्था की गई,परंतु उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों और कनेक्टिविटी के समस्या को देखते हुए अनेकों छात्र-छात्राएं ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ लेने ने वंचित रह गए। जिसका असर पिछले दिनों घोषित हुए परीक्षा परिणाम में भी स्पष्ट देखने को मिला, पिछले दिनों घोषित हुए परीक्षा परिणामों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।
ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक से बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर प्रोन्नत करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अभिषेक चन्द,हेमेश चन्द,सविता कनवाल,सोनाली,लक्ष्मी,अभय पाटनी,आरती बिष्ट,सचिन चौहान व अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।



