

टनकपुर। टनकपुर के नायकगोठ में दो पक्षो मे हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्ष लाठी-डंडों व खुकुरी से एक-दूसरे पर वार करने को उतारू हो गए। दोनों पक्षों की मिली तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों के 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टनकपुर कोतवाली क्षेत्र के नायकगोठ में किसी बात को लेकर दो पक्षो मे विवाद हो गया था। क्षेत्र की सुमन देवी पत्नी नरेश सिंह ने गांव के ही दीपक सिंह उर्फ विठ्ठल, राज सिंह, कार्तिक सिंह, विमल सिंह, प्रेमा देवी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पवन व विकास से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आइपीसी की धारा 147, 148, 323, 307234, 506, 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इधर नायकगोठ गांव की एक युवती ने भी दीपक सिंह विठ्ठल के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने 452, 354, 504, 506 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से दीपक सिंह उर्फ विट्ठल की मां हीरा देवी ने भी कोतवाली में नौ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।दीपक सिंह की माँ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने समीर सिंह, कबीर सिंह, सोनी, पवन सिंह, विकास सिंह, गीता देवी, कोमल, अंजली, शीतल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिनके खिलाफ धारा 147, 148,149, 504, 506, 307,323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।






