

टनकपुर। टनकपुर के नायकगोठ गांव में होली के दौरान शुरू हुई दो पक्षो की लड़ाई लगातार बढ़ते जा रही है। इस लड़ाई के दौरान जेल गए व्यक्ति के परिजन और ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दो घंटे तक कोतवाली का घेराव किया।
मालूम हो कि नायकगोठ गांव में होली के दिनों किसी बात पर दो पक्षो मे विवाद हो गया था दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौच का आरोप लगाया था। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया। इस बीच एक पक्ष के आरोपी दीपक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली में गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया है। मामले में जेल गए दीपक सिंह के समर्थन में ग्रामीणों और परिजनों ने मंगलवार को करीब दो घंटे तक कोतवाली का घेराव किया। सीओ अविनाश वर्मा और कोतवाल हरपाल सिंह ने ग्रामीणों को जांच के बाद कार्रवाई, का आश्वासन दिया है।






