
टनकपुर। टनकपुर के ग्राम बिचई से पिछले कुछ दिनों से लापता 30 वर्षीय युवक का शव एनएचपीसी के पावर चैनल से बरामद हुआ है।
मालूम हो कि ग्राम बिचई निवासी युवक शंकर सिंह(30) पुत्र स्वर्गीय राम सिंह अपने घर से शारदा में नहाने के लिए गया था,काफी देर हो जाने के बाद भी जब युवक घर नही लौटा तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चंद ने दूसरे दिन कोतवाली टनकपुर में गुमशुदगी की तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा युवक की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ के माध्यम से सर्च आपरेशन शुरू कराया गया,जिसके बाद बनबसा एनएसपीसी पावर चैनल के समीप युवक का शव बरामद किया गया है। वहीं बनबसा बैराज चौकी इंचार्ज हेमंत कठैत ने बताया कि बनबसा एनएसपीसी पावर चैनल के समीप युवक का शव बरामद किया गया है। युवक का पंचनामा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।



