Saturday, February 4, 2023
  • Login
Tanakpur Times | Uttarakhand News
  • मुख्य पृष्ठ
  • टनकपुर
  • उत्तराखण्ड
  • देश
  • विदेश
  • राजनीति
  • अपराध
  • पर्यटन
  • संस्कृति
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • शिक्षा
  • मनोरंजन
No Result
View All Result
  • मुख्य पृष्ठ
  • टनकपुर
  • उत्तराखण्ड
  • देश
  • विदेश
  • राजनीति
  • अपराध
  • पर्यटन
  • संस्कृति
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • शिक्षा
  • मनोरंजन
No Result
View All Result
Tanakpur Times | Uttarakhand News
No Result
View All Result
Home अन्य

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डीएलआरसी की बैठक,जिलाधिकारी ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

admin by admin
March 23, 2022
in अन्य
Share on FacebookShare On WhatsappShare on Twitter

चम्पावत। चम्पावत जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति (डीएलआरसी) की बैठक जिला सभागार में जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में जिले में बैंकिंग सुविधाओं के साथ ही सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से प्रायोजित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई साथ ही आरसेटी संस्थान द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बैंक सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए जिले में स्वरोजगार के अवसर को बढ़ाएं।
जिलाधिकारी तोमर ने कहा कि विभिन्न विभागों की बैंक प्रायोजित जितनी भी योजनाएं जिले में संचालित हैं उनकी शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दें। बैंक सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष में जिले में ऋण जमा अनुपात की बैंक वार समीक्षा की और सभी बैंकों से आए प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि बैंक में डिपॉजिट रखने के बावजूद भी बैंकों द्वारा फाइनेंस कम करना ही बेहतर प्रणाली नहीं है इस हेतु सभी बैंक प्रबंधक बैंक के पास कुल डिपॉजिट के साथ इस अधिकाधिक फाइनेंस कराएं ताकि जिले में जहां एक और रोजगार के अवसर बनेंगे वहीं जिले का ऋण जमा अनुपात बढ़ेगा इस हेतु शीघ्र ही सभी बैंक अपना एक्शन प्लान तैयार कर जिला लीड बैंक प्रबंधक को उपलब्ध कराये।
लीड बैंक प्रबंधक प्रवीन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि ऋण जमा अनुपात को वित्तीय वर्ष 2021-22 में रिजर्व बैंक के मानक 40% लक्ष्य के सापेक्ष 31.06% की प्राप्ति की गई है। इस तिमाही में जिन बैंकों के सीडी रेसियों में कमी दर्ज की गई है उन सभी बैंकों को लीड बैंक कार्यालय द्वारा सीडी रेशियों में वृद्धि हेतु निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को अधिक से अधिक किसानों को कृषि ऋण वितरित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक केसीसी में ऋण उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उसके अतिरिक्त भी अधिकाधिक किसानों को कृषि ऋण उपलब्ध कराते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को जिले के विभिन्न स्थानों में कैंप लगाकर अधिक से अधिक किसानों को केसीसी से लाभान्वित करने के निर्देश दिए बैठक में एलडीएम ने कहा की वर्तमान में लीड बैंक द्वारा अनेको बाहर अनुस्मरण कराने के पश्चात भी कुछ बैंकों द्वारा डाटा समय से प्रेषित नहीं किया जा रहा है। जो कि अत्यंत ही गंभीर विषय है। सभी बैंक सुनिश्चित करें कि लीड बैंक द्वारा मांगी गई सभी डाटा को समय से लीड बैंक को प्रेषित करें, ताकि समय से डाटा शासन को प्रेषित किया जा सके।
फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में प्रत्येक लोनी कृषक के साथ ही प्रत्येक किसान क्रेडिट कार्ड का मौसम आधारित फसल बीमा अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि किसानों की आए दुगना किए जाने हेतु उनका केसीसी बनाए जाने के साथ ही कृषि से जुड़े अन्य व्यवसाय पशुपालन मत्स्य पालन आदि से भी किसानों को जोड़ा जाए इस हेतु संबंधित विभागों बैंक आपसी संबंध में स्थापित कर योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक ले जाए।
इस सम्बंध ने एलडीएम ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा मौसम आधारित फसल फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम खरीफ़ तथा रबी में कुल 6098 जिसमें 5048 लोनी तथा 1050 नॉन लोनी कृषिको का बीमा कराया गया है।
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वार्षिक लक्ष्य 242 के लक्ष्य के सापेक्ष 310 आवेदन पत्र बैंको को प्रेषित किए गए जिसके सापेक्ष 222 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया। जबकि 44 आवेदन पत्र लम्बित हैं।
प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में 290 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 249 वितरित किये गए 16 आवेदन लम्बित हैं तथा 25 अस्वीकार हुए।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत कुल वितरित ऋणो की संख्या 2223 तथा कुल वितरित धनराशि 4690.29 लाख हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन प्रोग्राम के अंतर्गत 97 लक्ष्य के सापेक्ष बैंकों को 255 आवेदन पत्र प्रेषित किये गए। जिसमें से 100 आवेदन पत्रों पर बैंकों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है तथा 13 आवेदन पत्र लंबित है। जबकि 119 आवेदन वापिस किये गए।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 850 का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष 751 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए गए।बैंकों द्वारा 89 आवेदन पत्र स्वीकृत हुए तथा 391 निरस्त किए गए तथा 318 आवेदन पत्र लंबित है। इस पर जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि इस योजना पर युद्ध स्तर पर कार्य करें तथा इसमें प्रचार प्रसार के माध्यम से जन सामान्य को अवगत कराएं।
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अंतर्गत जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने अवगत कराया कि इस योजना का वार्षिक लक्ष्य 15 है जिसमें बैंकों को 24 आवेदन पत्र प्रेषित किए गए हैं। जिसमें से बैंको ने 13 आवेदन पत्र को स्वीकृत किया है। व 1 आवेदन पत्र निरस्त किया।
दीन दयाल उपाध्याय (होम स्टे) योजनान्तर्गत 10 आवेदन प्राप्त हुए 8 स्वीकृत किये गए व 2 आवेदन पत्र वापस किये गए।
स्टैंडअप इंडिया योजना के अंतर्गत एलडीएम ने बताया कि प्रत्येक बैंक शाखा (जिला सहकारी बैंक के अतिरिक्त) को कम से कम एक महिला एवं एक अनुसूचित जाति अथवा जनजाति वर्ग के व्यक्ति को स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु न्यूनतम ₹10 लाख से अधिक एवं अधिकतम ₹100 लाख तक के ऋण उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, जिला विकास अधिकारी सन्तोष कुमार पन्त, आरसेटी निदेशक आरपी टम्टा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर एस सामन्त समेत सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉

पुण्यतिथि-कल्पना चावला में अंतरिक्ष के लिए ही बनी हूं मारूंगी अंतरिक्ष के लिए

गणतन्त्र दिवस पर 07 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को मा0 राज्यपालपुलिस पदक से किया जायेंगा सम्मानित

टनकपुर खनन व्यवसायियों ने एनएचपीसी बैराज हेड रेगुलेटर पर 2200रु टैक्स हटाने को लेकर sdm को दिया ज्ञापन

ShareSendTweet
Previous Post

नही थम रही दो पक्षो की रार,गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों संग कोतवाली पहुंचे परिजन

Next Post

सामान्य ज्ञान:- जानिए आज के दिन विश्व मे घटित कुछ प्रमुख घटनाएं

Recent Posts

  • राम मंदिर-पवित्र शिला नेपाल से लाकर राम मूर्ति बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपी गई
  • गाजियाबाद -फेसबुक में लाइव कर रहा था सुसाइड अमेरिका से 13 मिनट में बचाई जान
  • अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को दिये आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
  • मसूरी में मर्सिडीज़ कार अचानक बनी आग का गोला जलकर हुई राख
  • स्मैक-बनबसा में स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

न्यूज़ बॉक्स में खबर खोजे

No Result
View All Result

विषय तालिका

  • अन्य
  • अपराध
  • उत्तराखण्ड
  • खेल
  • चम्पावत
  • टनकपुर
  • देश
  • नौकरी
  • पर्यटन
  • बनबसा
  • मनोरंजन
  • राजनीति
  • विदेश
  • शिक्षा
  • संस्कृति
  • स्वास्थ्य

सम्पर्क सूत्र

Pushkar Singh Mahar
संपादक

पता : Khetkhera, Tanakpur, Champawat, Uttarakhand-262309
दूरभाष : +91-8923269273
ई मेल : editortanakpurtimes@gmail.com
वेबसाइट : www.tanakpurtimes.com

Privacy Policy  | Terms & Conditions

© 2021 tanakpurtimes.com

  • Login
No Result
View All Result
  • मुख्य पृष्ठ
  • टनकपुर
  • उत्तराखण्ड
  • देश
  • विदेश
  • राजनीति
  • अपराध
  • पर्यटन
  • संस्कृति
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • शिक्षा
  • मनोरंजन

© 2021 almoratoday.com

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Create New Account!

Fill the forms below to register

All fields are required. Log In

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In