
चम्पावत। चम्पावत जिला सभागार में चम्पावत के जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र की बैठक का आयोजन किया।बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि लोगो को स्वरोजगार से जोड़ने और सभी योग्य व्यक्तियों को योजना का लाभ देने के लिए योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।बैठक में आये उद्यमियों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने उद्यमियों से उनके उद्योग के बारे में व उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। जिलाधिकारी तोमर ने कहा कि किसी को कोई समस्या होने पर वे जिला उद्यम केंद्र से सम्पर्क कर सकते हैं। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र द्वारा संकलित पुस्तक ‘स्वरोजगार से स्वावलंबन’ का विमोचन भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक दीपक मुरारी ने कहा कि बैठक में उद्यमियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं पर विचार विमर्श किया और उनकी समस्याओं को दूर करने पर भी विचार किया।महाप्रबंधक दीपक मुरारी ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
बैठक में डीएफओ मयंक शेखर झा,सीओ अशोक कुमार,एलडीएम परवीन गर्ब्याल,डायरेक्टर आरसेटी आरपी टम्टा,जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक सोमनाथ गर्ग,एन बी बचखेती,लता बिष्ट, तुषार पुनेठा,लक्ष्मण महर व अन्य अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।



