
टनकपुर। काली मंदिर में मेला ड्यूटी में तैनात एक सिपाही को दिल का दौरा पड़ गया।जिसके बाद साथी सिपाही को टनकपुर अस्पताल लाए, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सिपाही को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के ग्राम झनकइया निवासी पुलिस कर्मी मुकेश नाथ (38) पुत्र अमरनाथ गोस्वामी मंगलवार शाम ही ड्यूटी पर आए थे। उनकी ड्यूटी बुधवार को पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में मुख्य मंदिर के पास काली मंदिर चौकी में थी। इसी दौरान मुकेश को दिल का दौरा पड़ा। साथी पुलिस कर्मियों ने स्ट्रेंचर से मुकेश को भैरव मंदिर तक पहुंचाया। मेला क्षेत्र में डॉ. आफताब आलम ने प्राथमिक इलाज करने के बाद मुकेश नाथ को एंबुलेंस में सिपाही को टनकपुर अस्पताल
लाया गया। जहां डॉ. दानिश ने प्राथमिक इलाज करने के बाद सिपाही को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया।



