
टनकपुर। एसएसबी ने चम्पावत जिले के सीमांत क्षेत्र चूका में 60 लोगों को निशुल्क सोलर लालटेन वितरित किये,वहीं चिकित्सा शिविर लगाकर 62 लोगों का इलाज भी किया गया। पंचम वाहिनी के कमांडेंट प्रमोद देवरानी ने ग्रामीणों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है। इस मौके पर निरीक्षक सोढ़ा खेम जी, उपनिरीक्षक करतार सिंह, एएसआई संजीव कुमार नाथ, रमेश सिंह, आकाश, दीप ज्योति, नीरज, राजेंद्र, शिक्षिका बबीता, धोप सिंह, प्रेम सिंह आदि थे।



