
टनकपुर। खुद को बैंक अधिकारी बताकर साइबर अपराधियों ने एक युवक के खाते से 1.21 लाख रुपये की निकासी कर ली। पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार टनकपुर के ग्राम बिचई निवासी अनुराग भारती को मंगलवार को एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया। इसमें साइबर ठग ने उसे बैंक का अधिकारी बताकर खाते से संबंधित जानकारी मांगी। ठग के झांसे में आकर युवक ने ओटीपी और अन्य जानकारी साझा कर दी ली। इसके कुछ देर बाद युवक के मोबाइल पर 1.21 लाख रुपये की निकासी का संदेश आया, तो वह हैरत में पड़ गया। युवक को साइबर ठगी का अहसास हुआ, तो वह फौरन कोतवाली पहुंचा। यहां साइबर सेल को युवक ने शिकायती पत्र सौंपकर जांच की मांग की है। पुलिस साइबर टीम मामले की जांच में जुट गई है।



