

मयंक पंत, टनकपुर


बनबसा। बनबसा के जगबुड़ा पुल के नजदीक सब्जी लदी पिकअप सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है। मालूम हो कि मंगलवार की सुबह पिक अप संख्या UK-03-CA-0890 खटीमा मंडी से सब्जी लेकर टनकपुर को जा रही थी तभी जगबुड़ा पुल के समीप अचानक से टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक से पूछने पर चालक ने बताया कि घटना के वक्त पिकअप में तीन लोग मौजूद थे जिनमें किसी को भी किसी प्रकार की कोई चोट नही लगी है। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त सड़क एकदम खाली थी अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।




