चंपावत। जिलाधिकारी चंपावत विनीत तोमर ने बुधवार को जिला सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ट का निस्तारण मानकों के अनुरूप करने, डोर टू डोर कूड़ा उठाने के कार्यक्रम को 100 प्रतिशत करने व सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग कर उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छता एप की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा की स्वच्छता एप का इस्तेमाल कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए तथा एप का व्यापक तौर पर उसका प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकरी ने निर्देश दिए कि किसी भी सरकारी कॉलोनी के बाहर कही भी कोई कुड़ादन ना बनाया जाए, तथा सभी सरकारी आवास में रहने वालो को अवगत किया जाए कि कूड़े को अलग अलग कर घर पर आने वाले वाहन में ही डालें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा की जिन कार्यों की डीपीआर स्वीकृत हो गई है उनके कार्यों में तेजी लाई जाए।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी बनबसा प्रियंका रैकवाल, टनकपुर के राहुल कुमार, लोहाघाट के ईओ मोहम्मद इस्लाम, अधिशासी अधिकारी चम्पावत समेत अन्य उपस्थित रहे।