
टनकपुर। चम्पावत जिले के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत,टनकपुर,ऑपरेशन्स के नेतृत्व में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए ऑपरेशन क्रैक डाउन चलाया जा रहा है।इसी अभियान के तहत आज चंपावत जिले के टनकपुर थाना क्षेत्र के बैराज क्षेत्र से पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त कार्यवाही कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 21.02 ग्राम स्मैक बरामद की है।जानकारी के मुताबिक अभियुक्त इन्दर ओखेड़ा पुत्र झोसे ओखेडा, उम्र-44 वर्ष, निवासी भीमदत्तनगर, वार्ड न0 09, ब्रह्मदेव, जिला कंचनपुर, नेपाल के कब्जे से 11.51 ग्राम स्मैक तथा सुरेश ओड पुत्र स्व0 प्रेम राम ओड़, उम्र-27 वर्ष, निवासी भीमदत्त नगर, वार्ड न0 09, ब्रह्मदेव, जिला कंचनपूर नेपाल के कब्जे से 9.51 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
अभियुक्तों के विरुद्ध टनकपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह बिष्ट,कांस्टेबल अमित चौधरी,कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह शामिल रहे।



