

टनकपुर। कोरोनावायरस के कारण पिछले 2 वर्षों से बाधित पूर्णागिरि मेला इस वर्ष 19 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं ।वहीं पूर्णागिरि मेला संचालन को लेकर कुछ लोग चिंतित हैं। इसी के मद्देनजर आज टैक्सी चालक एवं पूर्व भाजपा नेता मदन राम ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूर्णागिरि मार्ग पर चलने वाले टैक्सी वाहनों से होने वाली अवैध वसूली को रोकने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि मार्ग पर चलने वाले टैक्सी वाहनों से ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर के बीच 1000 से 1200 ₹ प्रतिदिन वसूले जाते हैं।उन्होंने इस वसूली पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की है।ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण टैक्सी चालक आर्थिक तंगी से जूझ रहे है।






