
टनकपुर। टनकपुर के गांव ज्ञानखेड़ा में स्थित पंचायत घर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया। ज्ञानखेड़ा के ग्राम प्रधान दीपक पचौली के नेतृत्व में चलाए गए जन जागरूकता अभियान में ग्राम विकास अधिकारी रश्मि जोशी ने ग्रामीणों को मनरेगा से संबंधित जानकारियां दी।ज्ञानखेड़ा के ग्राम प्रधान दीपक पचौली ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जन जागरूकता अभियान में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को मनरेगा कार्ड बनाने की प्रक्रिया,उसके कार्य दिवस की जानकारी के साथ-साथ अन्य जानकारियां भी दी गई।इस मौके पर ग्राम ज्ञानखेड़ा ग्राम प्रधान दीपक पचौली के साथ मोहनपुर ग्राम प्रधान राधिका चंद, ग्राम विकास अधिकारी रश्मि जोशी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।



