

टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम में लगने वाले मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढोत्तरी होती जा रही है,इसी बीच क्षेत्र से एक दुर्घटना की खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि पूर्णागिरी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मैक्स रविवार सुबह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से जा टकराई। इस जोरदार टक्कर में वाहन में सवार एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल लाया गया। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से माता के दर्शन को आये श्रद्धालु टनकपुर से मैक्स वाहन में सवार हुए। इस दौरान ठुलीगाड़ मेला क्षेत्र से कुछ दूरी पर चढ़ाई चढ़ते वक्त मैक्स वाहन संख्या UK 05 5532 अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई,जिसके चलते वाहन मे सवार 12 श्रद्धालु चोटिल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को टनकपुर अस्पताल ले गई जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। कुछ के गुम चोट आई है जिन्हें ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।






