

टनकपुर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा/हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर टनकपुर के दयानन्द इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक मनुश्रवा आर्य ने बताया कि 41 वर्ष पूर्व उनके पिता रामदेव आर्य ने विद्यालय की स्थापना की थी,जिसके बाद से प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन विद्यालय अपना वार्षिकोत्सव मनाता है।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अपनी कक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और हरियाणा में आयोजित स्काउट कैम्प मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।






