

टनकपुर। चंपावत जिले के एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशों पर चल रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत टनकपुर पुलिस टीम ने नरेश सिंह गड़ेला पुत्र लाल सिंह निवासी साल मछियाण थाना रीठा साहिब जनपद चम्पावत के पास से एक प्लास्टिक के कट्टे में रखे 270 पव्वे पिकनिक देसी शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना टनकपुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल हरीश नाथ व कैलाश राम शामिल रहे।






