
टनकपुर। खनन सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं को लेकर मां शारदा शक्तिमान ट्रक खनन समिति से जुड़े खनन व्यवसायियों ने टनकपुर के उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।यूनियन के अध्यक्ष आनन्द महर के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी से मिले खनन व्यवसायियों ने कहा कि चल्थी के खनन पट्टों से खनन सामग्री का टनकपुर को वाहनों के द्वारा ढुलान किया जा रहा है।खनन व्यापारियों का कहना है कि चल्थी में लगे खनन वाहनों द्वारा निर्धारित भार क्षमता से अधिक खनन सामग्री का ढुलान किया जा रहा है,वहीं कई वाहन बिना हिल परमिट के ही कार्य मर लगे हैं।व्यापरियी का कहना है कि चल्थी क्षेत्र में कार्य करने वाले कई ड्राइवर बिना हील लाइसेंस के वाहन चला रहे हैं। खनन व्यापारियों का कहना है कि चल्थी से ओवरलोड माल आने के कारण तथा खनन पट्टों की खनन सामग्री की लागत कम होने से शारदा नदी की खनन सामग्री को किसी के द्वारा नही खरीदा जा रहा है। जिस कारण शारदा नदी से खनन कार्य पूर्ण रूप से बंद हो चुका हैं। शारदा नदी से खनन कार्य बंद होने के कारण शारदा नदी पर निर्भर वाहन स्वामी एवं हजारों मजदूर के सामने रोजी-रोटी का संकट हो गया है।
खनन व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चल्थी के खनन पट्टों से मार क्षमता से अधिक खनन सामग्री का ढुलान कर रहे वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है।साथ ही खनन व्यापारियों ने शीघ्र कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष आनन्द महर,जगदीश चन्द,राजपाल,महेंद्र,सतीश,राहुल कुमार व अन्य खनन व्यवसायी शामिल रहे।



