टनकपुर। टनकपुर के ज्ञानखेड़ा और मोहनपुर के ग्रामीणों ने बुधवार से ज्ञानखेड़ा-आमबाग मार्ग पर शुरू किया जाम गुरुवार को भी जारी रखा।सुबह होते ही ग्रामीणों ने ज्ञानखेड़ा-आमबाग मार्ग को रोककर मार्ग पर जाम लगा दिया था।ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता होने तक जाम जारी रखने की बात कह रहे थे।दोपहर बाद जब पूर्णागिरि तहसील की नायब तहसीलदार पिंकी आर्या मौके पर जाकर ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंची तो ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया।नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाने बहुत प्रयास किया परन्तु ग्रामीण खनन वाहनों को न चलने देने की बात पर अड़े रहे।अंत मे ग्रामीणों ने तहसीलदार द्वारा उचित कार्यवाही किये जाने के आश्वासन पर जाम खोलने की बात कहीं,परन्तु ग्रामीण अब भी खनन वाहनों को न चलने देने की बात कह रहे हैं।
वहीं नायब तहसीलदार पिंकी आर्या का कहना है कि वो PWD से सम्पर्क कर सड़क की क्षमता का पता कराएंगी साथ ही आवश्यकता होने पर PWD को सड़क के निर्माण के लिए भी निर्देशित करेंगी।