
टनकपुर। टनकपुर के ज्ञानखेड़ा गांव के ग्रामीणों द्वारा ज्ञानखेड़ा-आमबाग मार्ग पर लगाया गया जाम दूसरे दिन भी जारी है।ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण मार्ग से खनन वाहनों के लगातार आवागमन से मार्ग की हालत बहुत खराब हो गई है।खनन वाहनों के लगातार आवागमन से क्षेत्र में लगातार धूल उड़ते रहती है जिससे क्षेत्र के लोगो को श्वांस सम्बन्धी रोग होने का खतरा पैदा हो रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग से लगातार ओवर लोड वाहन जा रहे हैं,वहीं स्टॉक हुए प्लाट से बरसात में रेत आदि बहकर लोगो के खेतों में बहकर खेतो की उर्वरक क्षमता को भी प्रभावित कर रही है।
धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से भारी व ओवरलोड वाहनों का प्रवेश रोका जाए,साथ ही आबादी क्षेत्र से खनिज भंडारण को बन्द किया जाए।ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आकर समस्या का समाधान नही करते हैं तब तक जाम जारी रहेगा।खबर लिखे जाने तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपक पचौली,क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता सेठी,हेम पचौली,मोहन लाल,दिनेश भट्ट,कुबेर धामी,जीवन बोहरा,गोविंद पन्त,नीतीश चौबे,रेखा गहतोड़ी,ईश्वरी देवी,आशुतोष बिष्ट,श्यामा देवी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।



