टनकपुर। टनकपुर के ग्राम छीनीगोठ मे होली समिति छीनीगोठ द्वारा कराई जा रही रामलीला 8वे दिन में प्रवेश कर गई है।लीला के 8वे दिन बेहद मनोरंजक लीला का प्रदर्शन किया गया।8वे दिन की लीला मे सूर्पणखा द्वारा भगवान श्री राम और लक्ष्मण को रिझाने का प्रयास किया,वहीं सूर्पणखा द्वारा माता सीता को हानि पहुंचाने के प्रयास पर लक्ष्मण द्वारा सूर्पणखा का नासिका छेदन कर दिया गया।इसके पश्चात लीला मे खड़ और दूषण के वध का दृश्य दिखाया गया।इन सब घटनाओं की सूचना मिलने पर लंकापति रावण बहुत क्रोधित हो गया और उसने माता सीता का हरण कर लिया,ऐसा दॄश्य भी 8वे दिन दिखाया गया।
इससे पहले मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पचपकरिया महेश मुरारी व भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूरन महरा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप जोशी, सचिव मुकेश जोशी, लीला निर्देशक दिनेश भट्ट,योगेश नरियाल,दीपक जुकरिया,ग्राम प्रधान पूजा जोशी व समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।