
चम्पावत। विधानसभा चुनाव की मतगणना की पूर्व संध्या पर जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने मतगणना स्थल चंपावत एवं लोहाघाट का निरीक्षण कर संबंधितों को सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने दोनो विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा की मतगणना टेबल, एजेंट के बैठने की व्यवस्था तथा ईवीएम को लाने ले जाने की सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने ईटीपीबीएस, मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर सभी आवश्यक तैयारियों को करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्मिकों को समय से आने के भी निर्देश दिए।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने भी सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग कर सभी को उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी को सौंपे जाने वाले दायित्वों को निभाने के निर्देश दिए । साथ ही एसपी ने पुलिस की डिप्लॉय व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान अपरजिलाधिकार शिवचरण द्विवेदी, आरओ चंपावत, आरओ लोहाघाट, एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल समेत सीओ अशोक कुमार, सीओ अविनाश वर्मा, सीओ अभिनव चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।



