
टनकपुर। शनिवार को सशस्त्र सीमा बल की 57वी बटालियन की बूम चौकी द्वारा टनकपुर के थ्वालखेड़ा गांव में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सशस्त्र सीमा बल के मेडिकल अधिकारी डॉ० अतुल जी. बांडेबुचे की अध्यक्षता में एसएसबी ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव चिकित्सा शिविर और पशु चिकित्सा शिविर के साथ-साथ कृषि सामग्री वितरण शिविर और खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसएसबी के शिविर में सैकड़ो लोगो ने निशुल्क चिकित्सा परामर्श और दवाइयों का लाभ लिया।
कार्यक्रम में एसएसबी द्वारा 50 निर्धन परिवारों को कृषि उपकरण व गांव के युवाओं को खेल सामग्री का वितरण किया गया।
एसएसबी की 57वी बटालियन के उप-कमांडेंट मुरारी लाल ने बताया कि एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब परिवारों के उत्थान के लिए समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन करते रहती है,जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो को असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर एसएसबी सहायक कमांडेंट/पशु चिकित्सा अधिकारी पूजा फर्स्वाण,सहायक कमांडेंट बूम चौकी अभिनव तोमर,उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार,उपनिरीक्षक मनजीत सिंह, मुख्य आरक्षी करनवीर सिंह,आरक्षी गौरव कुमार,ग्राम प्रधान थ्वालखेड़ा दीपा देवी,ग्राम प्रधान उचौलीगोठ पूजा महर,ग्राम प्रधान गैंडाखाली निर्मला सामन्त के अलावा एसएसबी के अन्य जवान और ग्रामीण मौजूद रहे।



