
उत्तर प्रदेश,उत्तराखण्ड सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा शीघ्र हो सकती है। चुनाव आयोग ने इसके तैयारियां तेज कर दी है। अगले हफ्ते से चुनाव आयोग का 5 चुनावी राज्यों में दौरा शुरू हो जाएगा। चुनाव की घोषणा से पहले चुनाव आयोग सभी राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य जरूरी तैयारियों की समीक्षा करेगा।
5राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 11 या 12 जनवरी को घोषणा किये जाने की संभावना जताई जा रही है। चूंकि मार्च-अप्रैल माह में सीबीएसई व राज्यों के शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षाएं कराई जाती हैं,जिसे देखते हुए आयोग चुनावों को मार्च के पहले हफ्ते में ही संपन्न कराने की तैयारी में है।
अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी पांचों चुनावी राज्यों को वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के निर्देश भी दिए गए है और 5 जनवरी तक सभी राज्यो की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
मालूम हो कि आयोग पहले ही सभी चुनावी राज्यों को लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों को 31 दिसंबर तक हटाने के निर्देश दे चुका है। ऐसे में अब सिर्फ चुनावों का ही एलान होना बाकी है।
सूत्रों के मुताबिक आयोग ने चुनाव कार्यक्रम को लेकर जो योजना बनाई है, उनमें उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं।



