
टनकपुर। टनकपुर में एसएसबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी और जनता और एसएसबी के मध्य समन्वय बनाये रखने की बात कही।
14 दिसम्बर मंगलवार को की गई प्रेस वार्ता में असिस्टेन्ट कमांडेंट अभिनव तोमर ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल सेवा,सुरक्षा,बंधुत्व की भावना से काम करती है और उसके जवान काम करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं,कि उनके कार्य से किसी आम नागरिक को कोई दिक्कत न हो।
प्रेस वार्ता में असिस्टेंट कमांडेंट तोमर ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच रोटी बेटी का सम्बन्ध है और एसएसबी इस बात का भी ध्यान रखती है।उन्होंने कहा कि एसएसबी का उद्देश्य सीमा की सुरक्षा करना,तस्करी व अन्य भारत विरोधी गतिविधियों को रोकना है,जिसके लिए उसे कभी-कभी सीमा पर सख्ती भी दिखानी पड़ती है।तोमर ने बताया कि सीमा की सुरक्षा करने,नशे के समान और मानव तस्करी के साथ ही अन्य गैर कानूनी गतिविधि रोकने के लिए एसएसबी के जवान दिन रात गश्त करते रहते हैं और आवश्यकता महसूस होने पर कई जवान 14-15 घण्टे भी ड्यूटी करते हैं।
अभिनव तोमर ने कहा कि स्थानीय जनता को भी यह समझना होगा कि सुरक्षा बल अपना काम करते हैं और स्थानीय जनता को भी सुरक्षा बल का सहयोग करना चाहिए।



