

टनकपुर। टनकपुर में बहुप्रतीक्षित स्टोन क्रेशर खुलने की उम्मीद पूरी होती दिख रही है। वन विभाग, राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग ने पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित गैंडाखाली गांव में स्टोन क्रेशर के लिए भूमि का चयन कर लिया है और गांव को क्रेशर लगाने की स्थितियों के मानकों के अनुरूप पाया गया है और जल्द ही इसकी तैयारी शुरू कर दी जाएगी। मालूम हो कि कई वर्षों से खनन कारोबारी नया स्टोन क्रेशर लगाने की मांग कर रहे थे,परंतु विभाग मानकों के अनुरूप जमीन की तलाश में लगा था है जो विभाग को अब मिल गई है। एसडीओ रामकृष्ण मौर्य ने बताया कि नीति के अनुसार स्टोन क्रेशर नदी से कम से कम 500 मीटर और वन क्षेत्र से 100 मीटर दूर होना चाहिए।स्टोन क्रेशर लगने के साथ ही उसके भंडारण की क्षमता भी तय की जाएगी।मालूम हो कि टनकपुर क्षेत्र में बैराज मार्ग के समीप 2 स्टोन क्रेशर है, जिनकी क्षमता काफी कम होने से खनन स्वामियों को लगातार दिक्कत है सामने आते रहती है, और स्टोन क्रेशर में भंडारण की मात्रा पूरी हो जाने के बाद मजबूरन वाहनों को खड़ा करना पड़ता है ।नए क्रेशर खुलने की कवायद शुरु होने की खबर के मिलते ही खनन व्यवसायियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है,और उन्हें उम्मीद है कि शीघ्र ही नया स्टोन क्रेशर लग जाएगा,जिसके पश्चात उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।



मालूम हो कि 2017 विधानसभा चुनाव में टनकपुर क्षेत्र में एक नया क्रेशर लगाना प्रमुख मुद्दा था और भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को प्रमुखता से रखते हुए चुनाव लड़ा था, परंतु अब तक स्टोन क्रेशर ना लगने पर विधायक के ऊपर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे और अब 2022 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्टोन क्रेशर के लिए भूमि का चयन होना स्थानीय विधायक के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिसका लाभ उन्हें आगामी चुनाव में मिल सकता है




