
बनबसा। चम्पावत जिले के बनबसा में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।इस बबात मुख्य विकास अधिकारी आर०एस० रावत ने पत्र जारी कर विभिन्न विभागों को अपने अपने स्टॉल लगाने के लिए निर्देशित किया है।
मालूम हो कि बनबसा के पूर्णगिरी इंटर कॉलेज,भजनपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 दिसम्बर को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाना था जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित करना पड़ा था और अब इसका आयोजन आज 15 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।



