टनकपुर। कौन कहता है कलयुग में इंसानियत मर गई है।आज के इस स्वार्थी युग मे भी कुछ लोग ऐसे हैं जो निरंतर समाजसेवा करते रहते है,और समाज के वंचित लोगो की अपने स्तर से सहायता करते रहते हैं।ऐसा ही एक उदाहरण टनकपुर में देखने को मिला।टनकपुर के छीनिगोठ में स्थित नंधौर जिम कॉर्बेट रिसोर्ट के स्वामी गोकुल परिहार और समाजसेवी राजू रावत ने ग्रामीण युवाओं की मदद करने की पहल की है।गोकुल परिहार और राजू रावत ने छीनिगोठ गांव के निर्धन परिवार के ऐसे युवा जो फौज व अन्य भर्तियों की तैयारिया करते हैं परंतु उनके परिवार की गरीबी के कारण वो इस हेतु संसाधन नही जुटा पाते हैं को अपनी ओर से जूते भेंट किये हैं।
इस मौके पर नंधौर रिसोर्ट के स्वामी गोकुल का कहना है कि निर्धन वर्ग के युवाओ को भी अपने व अपने परिवार के जीवन मे सुधार करने का अधिकार है और ऐसे में सभी सक्षम लोगो का दायित्व है कि वो निर्धन परिवारों के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।इसी के तहत आज उन्होंने और उनके सहयोगी राजू रावत ने निर्धन युवाओ को भर्ती की तैयारी करने हेतु जूते भेंट किये है।
