
बनबसा। चम्पावत जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के आदेशों का पालन करते हुए तथा CO चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में मंगलावर को महिला सुरक्षा जागरुकता के अंर्तगत महिला सुरक्षा हैल्पलाईन द्वारा टनकपुर,बनबसा क्षेत्र के 4 विद्यालयो मे विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदनी से 450 विद्यार्थी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंदनी से 150 विद्यार्थी, पूर्णागिरी इंटर कॉलेज भजनपुर से 620 विद्यार्थी,प्राथमिक विद्यालय भजनपुर से 140 विद्यार्थियों ने बनबसा में जाकर सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लिया।यह प्रशिक्षण प्रशिक्षक इमरान अली ब्लैक बेल्ट तथा उनकी टीम द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को मुसीबत के समय खुद का बचाव करने के तरीके बताए गए तथा उक्त प्रशिक्षण मे विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के बचाव हेतु ताइक्वांडो टीम के साथ भी अभ्यास कराया गया।



