
नई दिल्ली। सीबीएसई और अन्य बोर्डों की 10वीं और 12वीं कक्षा की ऑफलाइन होने वाली परीक्षाओं को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया।
चीफ जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ के समक्ष याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए ऑफलाइन परीक्षा नहीं होनी चाहिए। पीठ ने इस पर सुनवाई करने पर सहमति जताते हुए कहा कि मामले को जस्टिस एएम खानविलकर की पीठ के समक्ष जाने दें। बाल अधिकार कार्यकर्ता अनुभा श्रीवास्तव सहाय और ओडिशा छात्र संघ के जरिये याचिका दायर कर बोर्ड परीक्षाओं को ऑफलाइन न कराने की मांग की थी।



