

टनकपुर। बुधवार को टनकपुर के ज्ञानखेड़ा पंचायत घर मे पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (PCRA) नई दिल्ली , द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें PCRA फैकल्टी डॉक्टर शफीक उद्दीन द्वारा सखी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की महिलाओं को ऊर्जा संरक्षण व ऊर्जा की बचत के उपाय बताए गए। इस मौके पर डॉ. शफीक द्वारा महिलाओं को ISI प्रमाणित चूल्हे के प्रयोग, प्रेशर कुकर के प्रयोग ,समय-समय पर चूल्हे की सफाई करने के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों को एक निश्चित समय पर भोजन करने का सुझाव दिया गया, जिससे घरेलू ऊर्जा के उपभोग में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आ सकती है।इसके अतिरिक्त डॉ शफीक ने घर में बिजली के उपकरणों का ध्यान से प्रयोग करने के लिए जागरूक किया तथा सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से महिलाओं को प्रोजेक्टर पर एलपीजी सिलेंडर ऊर्जा बचत से सम्बंधित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी दिखाई गई। कार्यशाला में सखी सोशल वेलफेयर सोसाइटी से जुडी 35 महिलाओं ने हिस्सा लिया और उन्होंने PCRA की इस मुहिम की सराहना की। उन्होंने अपने संगठन की महिलाओं को ऊर्जा संरक्षण और स्वच्छता अभियान की शपथ भी दिलाई। संगठन की सचिव कल्पना आर्य और कुंती पाल ने लोगो का धन्यवाद किया और (हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा) का नारा दिया ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राम सिंह आर्य, विनीता चन्द और ग्राम प्रधान मोहनपुर राधिका चंद मुख्य रूप से उपस्थित रहेl






