
चंपावत। चंपावत जिले के एसपी देवेन्द्र पींचा क्षेत्राधिकारी चम्पावत,टनकपुर के निर्देशन में चम्पावत जिले में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत बनबसा क्षेत्र में 02 अलग-अलग कार्यवाही में 12.60 ग्राम स्मैक व 33 पव्वे अवैध नेपाली शराब के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।




पुलिस ने बार्डर क्षेत्र बनबसा के पास से वाहन संख्या म02प0-9151 में अभियुक्त अजय चौधरी पुत्र लाल बहादुर चौधरी,निवासी ग्राम बीचपुरी, भीमदत्त नगर पालिका, वार्ड न0 3 जिला कंचनपुर नेपाल को 12.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया,वहीं दूसरे मामले में कैनाल रोड बनबसा के पास से अभियुक्त बुद्धि सिंह पुत्र बड्डा सिंह, निवासी देवीपुरा, पेन्टर फार्म बनबसा को 33 पव्वे अवैध नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नवल किशोर,कॉन्स्टेबल यतेन्द्र रावत,कांस्टेबल मुस्तफा अंसारी शामिल रहे।