

टनकपुर। टनकपुर के चल्थी क्षेत्र में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने डंपरों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।अवैध खनन कर रहे लोगो मे एसडीएम की गाड़ी देखते ही भगदड़ मच गई और उन्होंने अपने वाहनों को दौड़ा दिया।रौखड़ में भाग रहे डंपरों के पीछे एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने अपना वाहन दौड़ा दिया और तीन वाहनों को पकड़ लिया।वाहनों का पीछा करने में एसडीएम का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन के कई हिस्से टूटकर जमीन पर गिर गए।
एसडीएम के औचक निरीक्षण से स्थानीय खनन माफियाओं में ख़लबली मच गई है,वहीं स्थानीय लोगो का कहना है कि चल्थी में वन विभाग की चौकी होने के बाद भी टनकपुर से आकर एसडीएम को कार्यवाही करनी पड़ रही है,इससे वन विभाग और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं।






