
बनबसा। स्वर्गीय भूपाल सिंह थापा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज बनबसा में शुभारम्भ हो गया।बनबसा के मिनी स्टेडियम में आयोजित हो रहे टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच फागपुर और कैनाल बी के बीच खेला गया,जिसमे फागपुर की टीम ने कैनाल बी को 69 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
इससे पहले फागपुर ने बल्लेबाजी करते हुए कैनाल बी के सामने 141 रनों के लक्ष्य खड़ा किया।फागपुर की ओर से दीपक कार्की ने सर्वाधिक 55 रन बनाए।जवाब देने उतरी कैनाल बी की टीम 71 रन पर आल आउट हो गई।
फागपुर की ओर से 55 रन बनाने वाले दीपक कार्की को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
इससे पहले मैच के मुख्य अतिथि स्पर्श अस्पताल,खटीमा के चिकित्सक उमेश कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।
मैच के निर्णायक की भूमिका निक्की चन्द और सूरज सक्सेना ने निभाई।
इस अवसर पर दीपक सक्सेना,योगेश पांडेय,जंग बहादुर थापा व अन्य लोग मौजूद थे।



