
टनकपुर। कार्य मे लापरवाही बरतने और लंबे समय से गैर हाजिर रहने के मामले में टनकपुर के छह सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है।लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले 6 सिपाहियों को सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है।लाइन हाजिर सिपाहियों में 3 महिला व 3 पुरुष सिपाही हैं। टनकपुर में तैनात सिपाही शशि किरण राणा, गिरीश राम, विजय लक्ष्मी, बृजेश कुमार, अखिला गड़िया और हेमलता कश्यप पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि ये सिपाही लंबे समय से ड्यूटी से नदारद चल रहे थे। तमाम चेतावनियों के बाद भी ये लोग ड्यूटी पर नहीं लौट रहे थे। इसी को देखते हुए बीते दिनों सीओ अविनाश वर्मा ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर एसपी को भेजी थी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इन सभी 6 सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए हैं।जिले के कप्तान देवेंद्र पींचा का कहना है कि उन्हें टनकपुर सीओ की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी कि कुछ सिपाही लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे हैं जिसके बाद उन्होंने यह कार्यवाही की है।



