
टनकपुर। समय से वेतन भुगतान की मांग को लेकर उत्तराखण्ड परिवहन निगम के रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने अपना धरना प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रखा है।प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि निगम द्वारा काम लिए जाने के बाद भी कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि समय से वेतन ना मिलने की स्थिति में उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। वेतन न मिल पाने के कारण वो न तो बच्चों के स्कूल की फीस समय से भर पा रहे हैं और ना ही अन्य जरूरतों को पूरा कर पा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि निगम द्वारा जल्द से जल्द उनका बकाया वेतन दे देना चाहिए ताकि कर्मचारी अपने परिवार का पालन-पोषण ठीक तरीके से कर सकें।
मालूम हो कि दिसंबर और जनवरी माह के वेतन की मांग करते हुए रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारी सोमवार से प्रतिदिन एक घंटा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं,हालांकि निगम द्वारा अब दिसम्बर माह का वेतन कर्मचारियों को दे दिया गया है परंतु कर्मचारी जनवरी माह का वेतन शीघ्र देने की मांग कर रहे हैं।
सांकेतिक धरने पर राजेन्द्र मालिक क्षेत्रीय अध्यक्ष, इंद्र सिंह बिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष, भुवन चंद्र पांडेय, बिनोद नौटियाल क्षेत्रीय मंत्री, संजय भट्ट, योगेश सिंह, बिपुल जोहरी, अबरार हुसैन, भूपाल सिंह, अनिल भट्ट, जगदीश राणा, सतीश उप्रेती, जितेंद्र सिंह, शेर सिंह राणा , ईश्वरी दत्त त्रिपाठी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



