

टनकपुर। टनकपुर मे सड़को की खराब स्थिति को ठीक करने को लेकर टनकपुर के ई-रिक्शा यूनियन ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात की है।ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष मनोज गढ़कोटी के नेतृत्व में ई-रिक्शा चालकों ने बृहस्पतिवार को एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से ई-रिक्शा चालकों ने नगर के मार्गों पर जगह-जगह हो रहे गड्ढों को भरवा कर सड़क के समतलीकरण की मांग की है।
ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि सड़को पर जगह-जगह गढ्ढे होने के कारण वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बताया कि नगर स्थित शास्त्री मूर्ति से आगे कबाड़ की दुकान के पास करीब पांच सालों से गड्ढा पड़ा है, जिसको समतल नहीं किया जा सका है, आईटीआई के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एवं टैक्सी स्टैंड से रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क कई जगह खराब हो गई है।उन्होंने सड़क को शीघ्र ठीक कराने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालो मे सचिव अतीकुर्रहमान, सोमपाल, इमरान, नरेंद्र, हरीश व अन्य ई-रिक्शा संचालकर शामिल रहे।






