टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय,टनकपुर के सभागार में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उद्यमिता विकास संस्थान के प्रभारी एस. डी काण्डपाल, प्राचार्य प्रो. एस.के. कटियार नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज उप्रेती ने किया। संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। करियर काउंसलिंग सेल के प्रभारी डॉ. सुल्तान सिंह के संचालन में आयोजित कार्यशाला में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान हल्द्वानी के कार्यालय प्रमुख ने कहा कि वर्तमान का समय स्वरोजगार का है। आज युवा शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं जबकि होना यह चाहिये कि नियोजित तरीके से अपनी तैयारी करें।एस. डी. काण्डपाल ने स्वरोजगार हेतु बैंक ऋण सहित अन्य विभागों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
जागृति सेवा समिति खटीमा के एल.के.लोहनी ने कहा कि वर्तमान दौर निजीकरण का दौर है। ऐसे में युवाओं को जागरूक रहना होगा। उन्होंने थारू समुदाय के घरेलू उद्योगों का उदाहरण दिया।
इस अवसर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान के सहायक निदेशक डी. एस. मर्तोलिया ने विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओ एवं जानकारियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। जिला उद्योग केन्द्र चम्पावत के सहायक प्रबन्ध सेम नाथ गर्ग ने विभाग द्वारा स्वरोजगार के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। प्राचार्य एस. के. कटियार व पंकज उप्रेती ने पर्वतीय लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर देने की बात कही।
इस अवसर पर डॉ० वंदना तिवारी, सुषमा मक्कड़, डॉ. होशियार सिंह, डॉ देवकीनन्दन गहतोड़ी, डॉ. विजय डालाकोटी, डॉ० हरिओम सिंह, डॉ० डी. बी. सिंह डॉ. एमपी० शर्मा, विमल मौजूद रहे।