
टनकपुर। उत्तराखण्ड रोडवेज संविदा/विशेष श्रेणी संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने अपना कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रखा है।संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष कैलाश भट्ट ने बताया कि कर्मचारी पिछले 9 सालों से नियमितीकरण और समान कार्य समान वेतन की मांग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार से भी उन्हें केवल आश्वासन ही मिले थे तो वहीं वर्तमान की भाजपा सरकार ने 5 साल तक उन्हें आश्वासन ही दिए हैं,जिस कारण संगठन को पहली बार कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होना पड़ रहा है।साथ ही उन्होंने मांग पूरी न होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की बात कही है।
मालूम हो कि अपनी मांगों को लेकर उत्तराखण्ड रोडवेज संविदा/विशेष श्रेणी संगठन से जुड़े कर्मचारी 5जनवरी मध्यरात्रि से कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। और मांग पूरी न होने तक कार्य बहिष्कार पर ही रहने की बात कर रहे हैं।
इस मौके पर संगठन के शाखा अध्यक्ष रमेश कुमार,सतीश उप्रेती,कमल किशोर,गौरव गुप्ता,जगदीश मिश्रा,रमेश कुमार,अनिल भट्ट,जगदीश सिंह,राजपाल,जसवंत सिंह और संगठन से जुड़े अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



