टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम में वाहन पार्किंग के लिए ठेका सोमवार को होगा। ठेके की बोली मां पूर्णागिरि मेला संचालन समिति की मौजूदगी में तहसील सभागार में होगी।
मालूम हो कि 19 मार्च से शुरू हो रहे मेले में दोपहिया और चौपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बूम, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में की गई है। चौपहिया वाहन का शुल्क 150 रुपये और बाइक की पार्किंग का शुल्क 50 रुपये होगा। मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि बोली 30 लाख रुपये से शुरू होगी।
ठेका होने के पश्चात 50 प्रतिशत रकम तत्काल जमा करनी होगी, जबकि शेष 50 प्रतिशत राशि मेला समाप्त होने की अंतिम तिथि 15 जून 2022 तक जमा करानी होगी।