
टनकपुर। हरेला क्लब,टनकपुर के तत्वाधान में संयुक्त चिकित्सालय में दो दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शनिवार को शुभारम्भ हो गया है।
शिविर के पहले दिन 200 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच कर 60 नेत्र रोगियों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया,जिनके आज ऑपरेशन किये जायेंगे।
शनिवार को वरिष्ठ नेत्र सर्जन टी डी रखोलिया,सीएमएस डा. घनश्याम तिवारी ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने क्लब द्वारा जरूरतमंद व गरीब लोगों की मदद के लिए लगाए गए शिविर की सराहना की।
हरेला क्लब के संरक्षक एडवोकेट धर्मेन्द्र चंद ने बताया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा. टीडी रखोलिया, डा. डीएस नेगी, नेत्र मितिज्ञ डा. राजवीर सिंह, डा. राकेश पाल, डा. राजेश पुनेठा, नव च्योति सेवा समिति भवाली के गणेश पंत की देखरेख में किए जा रहे है।
इस मौके पर हरेला की महिला सदस्य व कस्तूरबा गांधी की शिक्षिका संजू चंद ने फल व जलपान की व्यवस्था की। इस अवसर पर शिविर संचालन में गौरव कुमार, कर्मवीर सिंह, खिलानंद जोशी, फार्मासिस्ट अनिल गडक़ोटी, स्टाफ नर्स सुनीता, सुनील नरियाल सहयोग दे रहे हैं। वहीं क्लब के पदाधिकारियों संरक्षक शंकर दत्त गडकोटी , अध्यक्ष डीडी भट्ट , उपाध्यक्ष अजय गुरुरानी उद्घाटन के अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डीडी भट्ट, सचिव भुवन जोशी, अजय गुरुरानी, रौनक अली, राजेन्द्र खर्कवाल, धीरेंद्र खर्कवाल, शंकर दत्त गडक़ोटी, उमेद सिंह नेगी, डा. विनोद जोशी, प्रदीप देउपा, हेम कलखुडिय़ा, डा. जेबी चंद, एम एन जोशी , महिला विंग से अध्यक्ष सुमन वर्मा, उपाध्यक्ष ,सुनीता गहतोड़ी, प्रचार प्रसार मंत्री ,शांति कापड़ी ,उप सचिव, पार्वती खर्कवाल,उप सचिव, हेमा जोशी, मीडिया प्रभारी ,मंजू भट्ट , कोषाध्यक्ष ,गीता तिवारी सदस्य , पदमा पोखरिया , पुष्पा मुरारी , नीलम भट्ट , कुशुम जोशी, कुन्ती पाल आदि उपस्थित रहे।



