

टनकपुर। दो माह से वेतन न मिलने से परेशान रोडवेज़ के कर्मचारियों ने आदोंलन का मार्ग अपना लिया है।सोमवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वाहन पर टनकपुर में संगठन से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने टनकपुर मे मंडलीय कार्यालय के आगे सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर बकाया दो माह के वेतन का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है।कर्मचारियों का कहना है कि निगम अपने कर्मचारियों से काम तो ले लेता है,परन्तु समय पर तनख्वाह देना भूल जाता है।आंदोलनरत कर्मचारियों का कहना है कि दो माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों के सामने अपने परिवार को भोजन कराने तक की समस्या पैदा हो गई है।
संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मलिक ने कहा कि मांग पूरी न होने तक संगठन से जुड़े सभी कर्मचारी प्रतिदिन इस प्रकार से धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे।
इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र मलिक,इंद्र बिष्ट,
विनोद नौटियाल,संजय भट्ट, विपुल जौहरी, अनिल भट्ट, योगेश सिंह, विपिन पन्त, मोहम्मद अली, विवेक कुमार, शेर सिंह राणा व अन्य कर्मचारी शामिल रहे






