

टनकपुर। टनकपुर के नायकगोठ गांव के अधिकांश वार्ड सदस्यों ने प्रधान प्रतिनिधि पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। वार्ड सदस्यों ने खुली बैठक में उन्हें अहमियत न देने का आरोप लगाया है।
बता दें कि नायकगोठ के सात वार्ड सदस्यों ने उपप्रधान राहुल कुमार की अध्यक्षता में रविवार को बैठक की। उनका आरोप है कि वे प्रधान प्रतिनिधि के व्यवहार से संतुष्ट नहीं हैं।वार्ड सदस्यों का आरोप है कि वार्ड सदस्यों की गांव में आई विकास योजनाओं की जानकारी तक नहीं दी जाती है। इस कारण गांव में हुए कार्यों का कई वार्ड सदस्यों को पता तक नहीं है। बैठक में राहुल विश्वकर्मा, अमन सिंह, अशोक जोशी, सुरेंद्र सिंह, अर्चना देवी, रेखा देवी, दीपा आर्या मौजूद थे।






